Thursday, October 24, 2024

दो चेहरे


दो चेहरे होते हैं सभी के 

उसके भी थे दो चेहरे

 मेरे भी दो चेहरे

 दो चेहरे होते हैं सभी के। 


  उसके एक चेहरे ने मोहब्बत की, 

  खवाइशें पाली, 

  उम्मीद रखी कि वो खवाइशें मंज़रू हो 

  दूसरा चेहरा डर ले आता

  कोशिश करता कि हम दोनों दूर  हों। 


  वह मुस्कराती पर

 आँखें उसकी भर जाती

 कुछ कहतीं तो ज़ुबान लड़खड़ाती

 अजीब-सी खामोशी पसर जाती 


For more read the book ' Do Chehre'

No comments:

Post a Comment