उसके पिता ने पूछा
तुमसे रिश्ता निभाने का क्या फायदा
जिसको प्यार है वो क्यों ना आई
आपके आने का क्या फायदा
बेरोजगार हो अपने लिए काम ढूंढो
इतना इतराने का क्या फायदा
दीवानों की तरह प्यार किया है
चुपचाप निकाल जाने का क्या फायदा
बेटा तुमसे बात कर रहा हूँ एक बड़े उम्र के व्यक्ति के माफिक
इतना गुस्सा दिखाने का क्या फायदा
सर आशिक हूँ , बेरोजगार हूँ , गुनहगार नहीं
इतना घबराने का क्या फायदा
No comments:
Post a Comment