मैं जैसे ही दरवाज़े से बाहर निकलने लगा, मैंने देखा दरवाज़े के किनारे पर एक हथौड़ा टंगा है और मिस हैलो की तीखी आवाज़ को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाया और हथौड़े से उनके सिर पर वार किया।
मिस हैलो की क़नपटी
पर चोट लगी और एक ही बार में वह ढेर हो
गयी।
उनकी लाश फर्श पर थी।
मैंने हल्के से उनके गालों को छूआ और चेहरे पर हाथ फेरा।
वह सचमुच में बेहद सुंदर थी।
वह शायद कहीं जाने को तैयार हो रही थी क्योंकि उनके होंठों पर लाल रंग की लिपस्टिक अधूरी सी एक होंठ पर ही लगी थी।
मुझे ढंग से याद नहीं कि कब मैंने होंठों से लिपस्टिक अपने हाथ में ली और उनकी
सफ़ेद टी शर्ट पर लिख डाला -मिस हैलो।
FOR MORE READ THE BOOK, CO-MAT-OSE
No comments:
Post a Comment